मांगा मैंने एक निवाला
मांगी मैंने एक रोटी
परोसा उसने मेरे संतानों
के थाली में सोना और चांदी
कोशिश की बहुतों ने
छीनने की मेरे मुंह से निवाला
करती है वास मेरे अंदर
जीवन की रोटी
मरूंगा मैं भूखा फिर कैसे भला?
उक़ाब के संतान के समान
पसारा मैंने अपना मुंह
भर दिया मेरे परमेश्वर ने उसे
अपने महिमा और प्रताप
के हिसाब से
फिर क्यों न गाये मेरा मुंह
उस भले पिता की स्तुति?
फिर क्यों न उठे
मेरे उपार्जन करने वाले हांथ
उस राजाओं का राजा के आदर में?